अलग अलग भाषाओं में नमस्ते कैसे कहें?

अलग अलग भाषाओं में नमस्ते कैसे कहें के लिए जानना चाहते हैं तो आपकों सभी भाषाए सीखने की जरूरत नहीं है. आप दुनिया के किसी भी भाषा में नमस्कार करना चाहते हैं तो इसमें बतलाए गए तरीके को फॉलो करें. इस गाइड में आपकों नमस्ते (Namaste) कहने के बहुत से तरीके मिलेंगे जिसे आप इस्तेमाल कर किसी भी भाषा में सही ढंग से नमस्ते बोल सकते हैं.

दुनिया में अनेकों भाषाएँ हैं जिसे बोलने वाले लोग करोड़ में है. सभी को अच्छा लगता है कि लोग उनके मातृभाषा में बातचीत करें. ऐसा करने से सामने वाले वेक्ति को अच्छा लगता है और उनके साथ जल्दी से घुलमिल जाने में भी मदद मिलती हैं.

नमस्ते या नमस्कार (Namaste) मुख्यतः भारतीयों द्वारा एक दूसरे से मिलने पर अभिवादन और विनम्रता प्रदर्शित करने हेतु प्रयुक्त शब्द है. यदि आप भारत के अलग अलग हिस्सों में घूमना चाहते हैं तो आपकों ‘नमस्ते’ शब्द कई बार इस्तेमाल करना पड़ सकता है. इसके अलावा यदि आप एक इंडियन है और किसी अन्‍य भाषाओं में नमस्ते कैसे कहें के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े.

अलग अलग भाषाओं में नमस्ते कैसे कहें?

दुनिया और भारत के सभी भाषाओं में नमस्ते (Namaste) बोलने के लिए आपकों सबसे पहले दोनों हाथों को एक साथ मिलाकर उस भाषा में नमस्कार शब्द का प्रयोग करना है.

1. भाषाओं की शब्दों को जानकार

अलग अलग भाषाओं में नमस्ते कैसे कहें

दुनिया के अनेक भाषाओं में नमस्कार

  • अंग्रेजी (English) — हेलो (Hello)
  • स्पेनिश (Spanish) — होला
  • चीनी (China) — nǐ hǎo
  • अरेबिक (Arabic) — marhabaan
  • रशियन (Russian) — प्राइवेट (privet)
  • Japanese —  kon’nichiwa
  • German —hallo, guten tag
  • Malay/Indonesian — selamat siang
  • Korean — annyeong haseyo
  • Vietnamese — xin chào
  • Persian/Farsi — salām
  • Cantonese — nǐ hǎo
  • Italian — ciao
  • Turkish — merhaba
  • Thai — sà-wàt-dii
  • Basque — kaixo
  • Polish — cześć’
  • Minnan hua — lı́ hó
  • Chamorro — hafa adai
  • Sundanese — sampurasun
  • Hausa — sannu
  • Armenian — barev
  • Ukrainian — dobryj den
  • Tagalog — kamusta
  • Swahili — habari
  • Yoruba — e nle o
  • Fula — mihofnima
  • Amharic — selam
  • Uzbek — salom
  • Igbo — kedu
  • Romanian — bună
  • Oromo — akkam
  • Azerbaijani — salam
  • Chichewa — vanakkam
  • Dutch — hallo
  • Serbs-Croatian — zdravo
  • Kurdish — slaw
  • Nepali — namaste
  • Malagasy — salama
  • Santali — henda ho
  • Sinhalese — ayubowan
  • Khmer — choum reap sor
  • Bambara — i ni ce
  • Somali — salaam alaykum
  • Hebrew — Shalom
  • Czech — ahoj
  • Zulu — Ngiyakuthanda
  • Swedish — hej
  • Kirundi — bite
  • Hmong — Kuv hlub koj
  • Hiligaynon — hello
  • Shona — mhoro
  • Mossi — ne y windiga
  • Belarusian — dobry dzień
  • Xhosa — mholweni

भारत के अनेक भाषाओं में नमस्कार : कैसे बोले

  • हिंदी (Hindi) — नमस्ते
  • उर्दू — सलाम ‘अलैकुम
  • बंगाली— नमस्कार
  • मराठी — नमस्कार
  • पंजाबी — सत श्री अकाल
  • राजस्थानी — खम्मा घनी सा, राम राम सा
  • तामिल (Tamil) — वन्नकम
  • तेलुगु (Telugu) — नमस्कारम, नमस्कारम (मतलब: “आप कैसे हो?”)
  • कन्नड़ — नमस्कारा
  • ओड़िया — नमस्कार
  • Magahi — परनाम
  • कश्मीरी — आदाब
  • संस्कृत — नमस्कारः
  • कोंकणी — नमस्कार
  • सिंधी — नमस्ते /نَمَستي
  • तीबेतन — ताशी देलेक
  • मणिपुरी — खुरुमजरी
  • गुजराती — નમસ્તે
  • भोजपुरी — परनाम (prannam)
  • ब्रजभाषा — राधे-राधे
  • दोग्री — की आल अई (Dogri: ke aal aee)

2. ऑनलाइन ट्रांसलेटर इस्तेमाल कर

Google Translate

ऑनलाइन language translator इस्तेमाल कर आप नमस्ते (Namaste) को अनेकों भाषा में कैसे बोले के बारे में सीख सकते हैं. यदि शुरूवात में आपकों किसी अन्‍य भाषा में नमस्कार या अभिवादन करने में दिक्कत आ रही है तो आप AI सिस्टम का इस्तेमाल उस भाषा में आसानी से इसे सुना और बोला जा सकता है.

  • अन्य किसी भाषा में नमस्कार या नमस्ते (Namaste) बोलने के लिए आप “Google Translator” का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपकों किसी भी भाषा में आसानी से कोई भी चीज को ट्रांसलेट कर सिखा और बोला जा सकता है.

सलाह

  • ध्यान रखें कि भारत के अनेक राज्यों में सही ढंग से नमस्ते या नमस्कार (Namaste) बोलने के लिए अपने दोनों हाथों को एक साथ जोड़कर सामने वाले वेक्ति को अभिवादन और विनम्रता प्रदर्शित करें.
  • नमस्ते बोलते वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए इससे सामने वाले वेक्ति पर अच्छा impression पड़ता है.

इस लेख में,

इस लेख में आपकों अलग अलग भाषाओं में नमस्ते कैसे कहें के बारे में जानकारी दी गई है. हर भाषा में अभिवादन और विनम्रता प्रकट करने का शब्द अलग अलग है वैसे ही नमस्ते (Namaste) हिंदी भाषा का एक शब्द है जिसे हिन्दुओं और भारतीय के द्वारा बोला जाता है.

भारत और दुनिया के अलग अलग देशों में नमस्ते कैसे कहें के बारे में यह जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट कर बता सकते हैं और साथ ही इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप बिना झिझक हमसे पूछ सकते हैं.

यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपया इसे अन्य लोगों के साथ अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर share करें ताकि वह आपकी तरह इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *