भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

क्या आप भूगोल का जनक किसे कहा जाता है यानी Geography का पिता किसे कहा जाता है के नाम जानते हैं. भूगोल एक स्वतंत्र विषय है जिसमें लोगों को विश्व, सौरमंडल, आकाशीय पिंड, स्थल, महासागरों, जीव जंतुओं, वनस्पतियां, फलों तथा भू – धरातल आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.

वैसे भूगोल (Geography) को विकसित करने के पीछे बहुत से महान वैज्ञानिक,तर्कशास्त्र,आदि लोगों का योगदान है. लेकिन जब सवाल आता है भूगोल का जनक कौन है यानी Geography का जनक किसे कहा जाता है तो बहुत से लोग असमंजस में पड़ जाते हैं.

इसलिए यह लेख आपकों बताएगा कि भूगोल का जनक किसे कहा जाता है (bhugol ka janak kise kaha jata hai) और साथ ही इसके वैज्ञानिक से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां और भूगोल क्या होता है और इसकी शाखाएं .

भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

भूगोल का जनक (Bhugol Ka Janak)

हिकैटियस को भूगोल का जनक कहा जाता है जिन्होंने सर्वप्रथम स्थल भाग को सागरों से घिरा हुआ माना तथा दो महादेशों के बारे में अपना ज्ञान दिया.

उन्होंने पीरियड्स विश्व का प्रथम क्रमबद्ध का वर्णन किया और इसी लिए एच॰ एफ॰ टॉजर ने हिकेटियस (550 ईसा पूर्व) को ‘भूगोल का पिता’ का उपमा दिया. आपके जानकारी के लिए बता दें एनेक्सीमैंडर की तरह हिकेटियस भी एक मिलेटस वासी था.

भूगोल को अंग्रेजी में “Geography” कहते हैं और इससे संबंधित “ज्योग्राफिका (Geographica)” शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले इरेटास्थनीज (Eratosthenes) ने किया था.

हिकैटियस (भूगोल का जनक)

नामहिकैटियस
जन्म550 BC
मृत्यु476 BC
क्षेत्रभूगोल और इतिहास
पुस्तकजेस पीरियोडस (Ges Periodus)

भूगोल किसे कहते हैं (What is Geography in Hindi)

भूगोल वह विज्ञान है जिसमें पृथ्वी और अन्य खगोलीय पिंडों के बारे में अध्ययन करते हैं. यह दो शब्द भू+गोल से मिलकर बना है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है “पृथ्वी का अध्ययन करना”.

Geography भूगोल की मुख्य शाखाएं :

भौतिक भूगोल ( Physical Geography)

  • जैव भूगोल (Bio-geography)
  • जलवायु और मौसम भूगोल (Climatology & meteorology)
  • तटीय भूगोल (Coastal geography)
  • पर्यावरण प्रबंधन (Environmental management)
  • भूमंडल नापने का शास्र (Geodesy)
  • भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology)
  • ग्लेसिओलॉजी (Glaciology)
  • जल विज्ञान और हाइड्रोग्राफी (Hydrology & hydrography)
  • लैंडस्केप इकोलॉजी (Landscape ecology)
  • औशेयनोग्रफ़ी (Oceanography)
  • मिट्टी-संबंधी विद्या (Pedology)
  • पालयोगोग्राफी (Palaeogeography)
  • चतुष्कोणीय विज्ञान (Quaternary science)

मानव भूगोल (Human Geography)

  • सांस्कृतिक भूगोल (Cultural geography )
  • विकास भूगोल (Development geography )
  • आर्थिक भूगोल (Economic geography)
  • स्वास्थ्य भूगोल (Health geography)
  • ऐतिहासिक और समय भूगोल (Historical & Time geog.)
  • राजनीतिक भूगोल और भू राजनीति (Political geog. & Geopolitics)
  • जनसंख्या भूगोल या जनसांख्यिकी (Population geography or Demography)
  • धर्म भूगोल (Religion geography)
  • सामाजिक भूगोल (Social geography)
  • परिवहन भूगोल (Transportation geography)
  • पर्यटन भूगोल (Tourism geography)
  • शहरी भूगोल (Urban geography)

एकीकृत भूगोल (Integrated Geography)

एकीकृत भूगोल का मतलब मनुष्यों और प्राकृतिक दुनिया के बीच स्थानिक बातचीत के वर्णन करना होता है.

जियोमैटिक्स (Geomatics)

जियोमैटिक्स का संबंध कंप्यूटर से है जिसमें कार्टोग्राफी और टोपोग्राफी में इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक स्थानिक तकनीकों से है.

क्षेत्रीय भूगोल ( Regional Geography)

भूगोल का वह शाखा जिसमें आप विशेष क्षेत्र की विशिष्टता, या चरित्र को समझना या परिभाषित आदि के बारे जानकरी प्राप्त करते है और साथ ही जिसमें प्राकृतिक के साथ साथ मानव तत्व भी शामिल होता हैं.

इस लेख में,

इस लेख में आपकों भूगोल का जनक किसे कहा जाता है यानी भूगोल Geography के पिता किसे कहा जाता है के बारे में बतलाया गया है और भूगोल के विकास से संबंधित वैज्ञानिक के बारे में भी जानकारी दी गई है.

मुझे आशा है कि मैंने आपकों भूगोल का जनक किसे कहते है के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ भूगोल का जनक और भूगोल किसे कहते हैं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल गई होगी.

इसे भी पढ़े : 

यदि यह लेख आपकों पसंद आई है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सूचित कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *