चांद पर कौन कौन गया है? Chand Par Kon Kon Gaya Hai

Chand Par Kon Kon Gaya Hai : अभी तक चांद पर कई लोग जा चुके हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को केवल चांद पर पहली बार जाने वाले का नाम ही मालूम होता है. यदि आप चांद पर कौन कौन गया है और उनके नाम के बारे में नहीं जानते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े.

नील आर्मस्ट्रांग का नाम तो सबको याद होगा क्योंकि वे पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने चांद पर कदम रखा था. उनके बाद भी कई लोग चांद पर जा चुके हैं लेकिन शायद ही लोगों को उनके बारे में मालूम होगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया केवल पहले नंबर को याद रखती है. चांद पर नील आर्मस्ट्रांग के अलावा अन्य लोग भी गए हैं लेकिन दुनिया उन्हें नहीं पहचानती!

यदि आप भी नील आर्मस्ट्रांग के अलावा चांद पर जाने वाले व्यक्तियों के बारे में नहीं जानते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े.

तो चलिए अब जानते हैं चांद पर कौन कौन गया है और उनसे जुड़े हुए अनसुनी बातों के बारे में, ताकि आपकों अन्य शख्सियतों के बारे में जानकारी हो, जिन्होंने चांद पर अपना निशान छोड़े हुए हैं.

Chand Par Kon Kon Gaya Hai | चांद पर कौन कौन गया है

1. नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong)

Chand Par Kon Kon Gaya Neil Armstrong

नील आर्मस्ट्रांग पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने 20 जुलाई 1969 को चांद पर अपोलो 11 मिशन के अंतर्गत गए थे. वे एक अंतरिक्ष यात्री और वैमानिक इंजिनियर थे, जो नासा (NASA) में कार्य करते थे.

1971 में, नील आर्मस्ट्रांग नासा से रिटायर्ड हुए और उसके बाद उन्होंने कई बिजनेस के लिए एक कॉर्पोरेट प्रवक्ता के तौर पर कार्य किया. इसके अलावा वे कॉलेज में जाकर पढ़ाते भी थे.

25 अगस्त 2012 में 82 साल की उम्र में आर्मस्ट्रांग की मृत्यु हो गई.

2. बज एल्ड्रिन (Buzz Aldrin)

Chand Par Kon Kon Gaya Buzz Aldrin

बज एल्ड्रिन, नील आर्मस्ट्रांग के बाद चांद पर कदम रखने वाले दूसरे व्यक्ति थे. एल्ड्रिन भी नील आर्मस्ट्रांग के साथ अपोलो 11 मिशन पर गए थे.

इसके अलावा बज एल्ड्रिन 86 की उम्र में साउथ पोल (दक्षिण ध्रुव) तक पहुंच कर एक रिकॉर्ड भी कायम किया है. ऐसा करने वाले वह सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए.

3. पेटे कॉनराड (Pete Conrad)

चांद पर कौन कौन गया है पेटे कॉनराड

पेटे कॉनराड चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के तीसरे व्यक्ति है. वह अपोलो 12 मिशन का हिसा थे, जो नंवबर 1969 में चांद पर गई थी.

कॉनराड नासा (NASA) में कार्य करते थे, जो साल 1973 में रिटायर्ड होने के बाद एक बिजनेसमैन के तौर पर काम किया.

साल 1999 में , उनकी मृत्यु मोटरसाइकिल से एक्सिडेंट होने के बाद कैलिफोर्निया में हो गई थी. उस वक़्त वह 69 साल के थे.

4. एलन बीन (Alan Bean)

Chand Par Kon Gaya Hai Alan Bean

एलन बीन दुनिया के चौथे शख्स थे जिन्होंने चांद पर कदम रखा. वह कॉनराड के साथ अपोलो 12 मिशन के दौरान ही चांद पर गए हुए थे.

बीन भी नासा में कार्य करते थे जो साल 1981 में रिटायर्ड होने के बाद एक पेंटर बन गए.

5. एलन शेपर्ड (Alan Shepard)

चांद पर कौन कौन गया है एलन शेपर्ड

एलन शेपर्ड दुनिया के 5वें ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपोलो 14 मिशन के दौरान फरवरी 1971 में चांद पर कदम रखा था.

साल 1974 में वह नासा से रिटायर्ड हुए और इसके बाद उन्होंने बैंकिंग और रियल स्टेट में काम करना शुरू किया. शेपर्ड की मृत्यु साल 1998 में 74 साल की उम्र में ल्यूकेमिया में हुई.

6. एडगर मिशेल (Edgar Mitchell)

चांद पर कौन कौन गया है एडगर मिशेल

एडगर मिशेल दुनिया के छठे शख्स थे जिन्होंने चांद पर कदम रखा था. वह एलन शेपर्ड के साथ अपोलो 14 मिशन का हिस्सा थे.

साल 1972 में वह नासा से रिटायर्ड हुए और आगे चल कर उन्होंने एक गैर-लाभकारी संगठन, नोएटिक साइंसेज संस्थान की मदद की. यह संगठन तथा संस्थान ईएसपी और अन्य मानसिक घटनाओं का शोध करता है.

साल 2016 में 85 की उम्र में उनका निधन हो गया.

7. डेविड स्कॉट (David Scott)

Chand Par Kon Kon Gaya Hai David Scott

डेविड स्कॉट, जुलाई और अगस्त 1971 में अपोलो 15 के दौरान चांद पर कदम रखा. वे भी नासा में कार्य करते थे और साल 1977 में रिटायर्ड हुए.

रिटायर्ड होने के बाद स्कॉट ने एक लेखक के रूप में काम किया. इसके अलावा वह अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में किताबों और डॉक्यूमेंट्रीज के लिए कंसल्टेंट का काम भी करते हैं.

8. जेम्स इरविन (James Irwin)

चांद पर कौन कौन गया है जेम्स इरविन

जेम्स इरविन, दुनिया के आठवें ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने चांद पर अपना कदम रखा. वह नासा में कार्य करते हैं और साल 1972 में रिटायर्ड हुए.

नासा से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने ईसाई धार्मिक आउटरीच संगठन हाई फ्लाइट फाउंडेशन की स्थापना की. साल 1991 में इरविन की मौत हार्ट अटैक होने के कारण हो गई.

9. जॉन यंग (John Young)

Chand Par Kaun  Kau Gaya John Young

जॉन यंग, दुनिया के नौवें ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अपोलो 16 मिशन के दौरान अप्रैल 1972 में चांद पर कदम रखा. वह नासा में तकरीबन 40 तक काम किया, जो 2004 में रिटायर्ड हुए.

10. चार्ल्स ड्यूक (Charles Duke)

Chand Par Jane Wale Charles Duke

चार्ल्स ड्यूक, दुनिया के दसवें ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने चांद पर कदम रखा. वह भी जॉन यंग के साथ अपोलो 16 मिशन का हिस्सा थे.

11. यूजीन सेरनन (Eugene Cernan)

चांद पर जाने वाले यूजीन सेरनन

यूजीन सेरनन, दुनिया के 11वें ऐसे शख्स है जिन्होंने चांद पर कदम रखा है. सेरनन अपोलो 17 मिशन के अंतर्गत 11 से 14 दिसंबर 1972 के बीच चांद पर जाए थे.

वह नासा में काम करते थे और साल 1976 में रिटायर्ड हो गए. सेरनन की मृत्यु 16 जनवरी 2017 को सिह्यूस्टन, टेक्सास में हो गई.

12. हैरिसन श्मिट (Harrison)

चांद पर जाने वाले है 12वें  शख्स रिसन श्मिट

हैरिसन श्मिट, दुनिया के 12वें ऐसे शख्स है जिन्होंने चांद पर कदम रखा है. श्मिट, यूजीन सेरनन के साथ ही अपोलो 17 मिशन के दौरान ही 11 से 14 दिसंबर 1972 के बीच चांद पर गए थे.

वे भी नासा में कार्य करते थे और साल 1975 में नासा से रिटायर्ड हो गए थे.

Chand Par Kon Kon Gaya Hai List

Chand Par Kon Kon Gaya Haiचांद पर कौन कौन गया है?
Neil Armstrongनील आर्मस्ट्रांग
Buzz Aldrinबज एल्ड्रिन
Pete Conradपेटे कॉनराड
Alan Beanएलन बीन
Alan Shepardएलन शेपर्ड
Edgar Mitchellएडगर मिशेल
David Scottडेविड स्कॉट
James Irwinजेम्स इरविन
John Youngजॉन यंग
Charles Dukeचार्ल्स ड्यूक
Eugene Cernanयूजीन सेरनन
Harrison Schmittहैरिसन श्मिट

चांद पर कौन कौन गया है , मिशन और दिनांक

चांद पर कौन कौन गया है?मिशनदिनांक
नील आर्मस्ट्रांगअपोलो 1120 जुलाई 1969
बज एल्ड्रिनअपोलो 1120 जुलाई 1969
पेटे कॉनराडअपोलो 1219-20 नवंबर 1969
एलन बीनअपोलो 1219-20 नवंबर 1969
एलन शेपर्डअपोलो 145-6 फरवरी 1971
एडगर मिशेलअपोलो 145-6 फरवरी 1971
डेविड स्कॉटअपोलो 1531 जुलाई से 2 अगस्त 1971
जेम्स इरविनअपोलो 1531 जुलाई से 2 अगस्त 1971
जॉन यंगअपोलो 1621 से 23 अप्रैल 1972
चार्ल्स ड्यूकअपोलो 1621 से 23 अप्रैल 1972
यूजीन सेरननअपोलो 1711 से 14 दिसंबर 1972
हैरिसन श्मिटअपोलो 1711 से 14 दिसंबर 1972

चांद पर सबसे पहले कौन उतरा?

चांद पर सबसे पहले उतरने वाले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग है, जिन्होंने अपोलो 11 मिशन के अंतर्गत चांद पर 20 जुलाई 1969 को गए थे.

चांद पर कितने लोग गए हैं?

अभी तक चांद पर 12 लोग जा चुके हैं.

निष्कर्ष,

इस लेख में आपकों चांद पर कौन कौन गया है और उनसे संबंधित बातों के बारे में जानकारी दी गई है. चांद पर उतरने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग को सभी जानते हैं लेकिन इनके अलावे कई और लोग भी गए हैं.

हम उम्मीद करते हैं आपकों चांद पर जाने वाले सभी व्यक्तियों के बारे जानकारी हो गई होगी. यदि आपकों यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें.

इसे भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *