eBook ईबुक से पैसे कैसे कमाए?

क्या आप जानना चाहते हैं ईबुक से पैसे कैसे कमाए? (eBook Se Paise Kaise Kamaye) और ईबुक लिखकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आप सही जगह पर हैं।

दोस्तों, जैसे कि हम जानते हैं की आज का समय इंटरनेट का है, पूरी दुनिया डिजिटल हो रही हैं, इसलिए आजकल लोग किताबे पढ़ना भी eBook के तौर पर पसंद कर रहे हैं।

यही कारण है कि ईबुक से पैसे कैसे कमाए? (eBook Se Paise Kaise Kamaye) लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऑनलाइन पैसे कमाने का यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आप घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इस माध्यम से आप पैसे ही नही बल्कि eBook लिखकर आप अपने पैशन, ज्ञान, या किसी भी विषय पर अपने विचार और अनुभव को लोगो तक पहुंचा सकते है।

इसलिए इस लेख में eBook बनाने से लेकर eBook Se Paise Kaise Kamaye तक के पूरी जानकारी आपको देने वाले है ताकि आप जल्द से जल्द ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर दे।

ईबुक क्या है ? ( eBook Kya Hai)

ईबुक एक इलेक्ट्रॉनिक बुक होती है जो की ट्रेडिशनल पेपर बुक की तरह ही होती है, लेकिन इसे ऑनलाइन पढ़ा जाता है। किसी भी eBook को पढ़ने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जरूरत पड़ती है जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या कोई इबूक रीडर।

क्योंकि eBook एक इलेक्ट्रॉनिक बुक होती है इसलिए इसे पढ़ने के लिए हमें किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की ही जरूरत पड़ती हैं। वही ईबुक लिखने के लिए आपको एक अच्छी लिखावट, सही रिसर्च और जिस विषय में ईबुक लिख रहे हैं उस विषय में ज्ञान की जरूरत होती है।

ईबुक से पैसे कैसे कमाए? (eBook Se Paise Kaise Kamaye)

ईबुक से पैसे कैसे कमाए? (eBook Se Paise Kaise Kamaye)

यहां हमने आपको ईबुक कैसे लिखा जाता है और उससे पैसे कैसे कमाते है के बारे में जानकारी दी हैं।

1. विषय चुने

ईबुक से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले eBook लिखना पड़ेगा और उसके लिए आपको एक ऐसा विषय चुनना होगा जिसमे आपको गहरा ज्ञान हो या जो आपका पैशन हो।

ईबुक आप किसी विषय पर लिख सकते है जैसे कि self-help, fiction,health, finance, education, business, या अन्य कोई विषय।

यदि आप अपने ज्ञान और पैशन को देखते हुए eBook तैयार करते है तो आप उसे अच्छे से लिख सकते है। इसलिए आपको ebook हमेशा अपने एक्सपर्टाइज के अंतर्गत लिखना चाहिए।

2. रिसर्च करें

जब आप एक विषय को फाइनल चुन लेते है तो अब बारी आती है रिसर्च करने की, जो आपकी eBook को और बेहतर बनाने में मदद करती हैं।

अच्छी रिसर्च करे और रिलायबल सोर्स से डाटा को इकट्ठा करें ताकि ईबुक विश्वसनीय हो और लोगों के लिए मददगार साबित हो।

3. विषय पर लिखना शुरू करें

एक बार जब विषय पर आपकी रिसर्च पूरी हो जाए, तो अब लिखने का काम शुरू करें। आपको लिखते वक्त ध्यान रखना है कि आप जो लिख रहे हैं उसे रीडर को समझने और पढ़ने में आसानी हो।

आप जितना सरल तरीके से रिप्रेजेंट करेंगे उतना ही लोगों को पढ़ने में आसानी और ईबुक पसंद आएगी। ऐसा करने से लोग आपके द्वारा बताए गए बातों को अच्छे से समझ पाएंगे और नई चीजें सिख पाएंगे।

4. ईबुक के फॉर्मेट में बदले

ईबुक लिखने के बाद उसे पब्लिश करने के लिए ईबुक का फॉर्मेट अनिवार्य होता है, इसलिए आपको अपनी लेखन ईबुक फॉर्मेट में ही करनी है।

जब आप पहले से ईबुक फॉर्मेट में अपनी पुरी लेखन को तैयार कर रखते हैं तो आपको उसे eBook selling website पर पब्लिश करने में आसानी होती हैं।

ईबुक फॉर्मेट का उदाहरण: EPUB, PDF, DOC , आदि।

5. ईबुक पब्लिश करें

ईबुक पूरी तरह तैयार हो जाए तो अब उसे पब्लिश करने का समय आता है। आप दुनिया के पॉपुलर ebook selling website’s पर अपनी ebook को पब्लिश कर सकते है।

Ebook पब्लिश करने के वेबसाइट हैं– Amazon Kindle Direct Publishing, Google Play Books , या अपनी खुद की वेबसाइट के द्वारा भी पब्लिश कर सकते है।

6. मार्केटिंग और प्रमोशन करें

eBook को लिखना जितना जरूरी है उतना ही eBook को पब्लिश करने के मार्केटिंग और प्रमोशन करना होता हैं। अगर आप एक लोकप्रिय लेखक नहीं है तो आप आपको लोगो तक पहुंचने के लिए मार्केटिंग और प्रमोशन का सहारा लेना चाहिए।

सोशल मीडिया, ब्लॉग्स, ईमेल, या एडवरटाइजमेंट के माध्यम से आप अपनी eBook को लोगो के नजरों में ला सकते हैं। लोग eBook पसंद आने पर उसे खरीद कर जरूर पढ़ना पसंद करेंगे।

ईबुक लिखने के लिए अपनाए यह टिप्स

टिप्स 1 : अपने ईबुक की क्वॉलिटी पर ख़ास ध्यान दे।

टिप्स 2 : एक अच्छी अट्रैक्टिव कवर बनाए, जो रिडियर्स को पहली नज़र में ही अट्रैक करें।

टिप्स 3 : फीडबैक ले और रिव्यू को ध्यान से मॉनिटर करे ताकि अपनी फ्यूचर ईबुक को वो सब इंप्लीमेंट कर सकें जो रीडर्स को अच्छी लगती है।

घर बैठे ईबुक से पैसे कैसे कमाए? ( eBook Se Paise Kaise Kamaye)

यहां हमने कुछ तरीके बताए है जिसके मदद से आप ईबुक लिखकर पैसे कमा सकते हैं और खुद की अपनी एक नई ऑनलाइन इनकम सोर्स बना सकते है।

1. खुद eBook तैयार करें

Ebook से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है खुद किसी विषय पर ebook तैयार करें। क्योंकि यह ईबुक आपने खुद लिखी होगी इसलिए इसका पूरा राइट आपके पास होगी, आप जितने में चाहे उसे बेच सकते है और मन मुताबिक पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपकी eBook ऐसा विषय पर होना चाहिए जो लोगो को अधिक से अधिक पसंद आए, तभी आप उससे अधिक पैसा कमा सकते हैं।

2. पब्लिश डोमैन eBook को बेचे

अनेकों किताब इस समय दुनिया में उपलब्ध हैं जिसका लेखक इस दुनिया में नहीं है और किताब पब्लिक डोमेन में है यानि उसे कोई भी मोडीफाई कर आनलाइन बेच सकता है।

यदि आप ईबुक लिखना नहीं चाहते तो आप यह तरीका अपना सकते हैं। पब्लिश डोमेन eBook को आप Amazon Kindle पर भी बेच सकते हैं।

3. eBook का Affiliate करे

आप किसी लेखक की Ebook को Affiliate कर पैसे कमा सकते हैं। यानि यदि आपके Affiliate Link के माध्यम से कोई

उस Ebook को खरीदता हैं तो उसका कुछ परसेंटेज कमिशन के तौर पर आपको पैसा मिलता हैं।

eBook से आनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing भी एक अच्छा ऑप्शन होता हैं। आप इस Affiliate करने के लिए ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो, या एडवरटाइजमेंट कर सकते हैं।

4. eBook का रिव्यू लिखें

बहुत से लोग eBook के बारे में अच्छी रिव्यू लिख कर भी आनलाइन अच्छी इनकम कर लेते हैं। यदि आप किसी eBook के बारे में अच्छा रिव्यू लिख सकते हैं तो उससे पैसा भी कमा सकते हैं।

आपको बस किसी eBook को अच्छे से पढ़ना है और उसके बारे में डिटेल रिव्यू लिखना हैं। बहुत से ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट है जो eBook के बारे में डिटेल रिव्यू लिखने का पैसा देती हैं।

5. eBooks का सम्मरी बनाए

ईबुक से पैसा कमाने के लिए आप eBook पर Summary तैयार कर सकते हैं। आप YouTube Videos भी बना सकते हैं या उसपर डिटेल ब्लॉग भी लिख सकते हैं।

यूट्यूब पर किसी पॉपुलर किताब का सम्मरी वीडियो बनाकर आप एक अच्छी इनकम बना सकते हैं। YouTube से ईबुक समरी विडियो बनाकर पैसा कमाने में आपको कुछ वक्त लग सकता है इसलिए आपको निरंत वीडियो डालते रहना हैं।

ईबुक को कहा बेचें ?

ईबुक को आप Amazon Kindle, Google Books, Instamojo Store बनाकर या खुद की Social Media Profile या Website की मदद से बेच सकते हैं।

ईबुक बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

eBook बेचकर आप ऑनलाइज घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। ईबुक से लाखों रुपए कमाने के लिए आपको एक अच्छी eBook लिखना होगा, उसे मार्केटिंग या प्रोमोशन करना होगा और अधिक से अधिक तक पहुंचना होगा, आदि।

निष्कर्ष,

ईबुक लिखकर ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका हैं। यह आपके ज्ञान और एडपर्टाइज को लोगों के साथ शेयर करने का भी एक अच्छा तरीका हैं।

ईबुक से पैसे कमाना आपको एक Passive Income Source भी प्रदान करता हैं यानी आपको एक बार रिसर्च कर eBook तैयार करनी बस उसे मार्केटिंग कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाते रखना है।

इसलिए हमने इस लेख में आपको eBook Se Paise Kaise Kamaye (ईबुक से पैसे कैसे कमाए?) के बारे में पुरी जानकारी प्रदान की हैं। हम उम्मीद करते है आपको यह लेख पढ़ अच्छा लगा होगा।

यदि इस लेख को पढ़कर आपको अच्छा लगा हैं तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर जरूर करें और साथ ही नीचे कॉमेंट कर हमे जरूर बताएं यह लेख आपको कैसी लगी?

इसे भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *