1 से 10 तक की गिनती क्या होती हैं हिंदी में

क्या आप 1 से 10 तक की गिनती हिंदी में जानते हैं? (Hindi Numbers 1 to 10) यदि आप 1 से 10 तक की  संख्या नहीं आती हैं तो इस लेख को पूरा देखिए. यहां आपकों 1 से 10 तक के counting numbers की जानकारी दी गई हैं.

स्कूल के बच्चों को सबसे पहले 1 से 10 तक की हिन्दी नंबर्स को सिखाया जाता है और साथ ही इसके इंग्लिश नाम को भी बतलाया जाता है. अगर आप भी कुछ ऐसा सिखाना चाहते हैं या एक से दस तक के हिन्दी नंबर को भूल गए है तो इस लेख के माध्यम से इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

हिंदी नंबर्स को सीखना भारत जैसे देश में बहुत जरूरी है क्योंकि यहां पर ज़्यादातर लोग अपने दैनिक जीवन में हिन्दी नंबर का ही उपयोग करते हैं.

अगर आप गाँव में रहते हैं तो आपकों इसके बारे में जरूर जानकरी होगी क्योंकि वहां के लोगों के द्वारा इसके बारे में अक्सर सुना जा सकता है. वे सभी लोग अपने व्यापार, निवेश, या आम भाषा में 1 से 10 तक की हिन्दी संख्या का इस्तेमाल करते हैं.

यही कारण है कि हम आपकों 1 से 10 तक की गिनती के बारे में यहां पर जानकारी देने वाले हैं और उम्मीद करते हैं इसके बारे में जानकार आपकों अच्छा लगेगा.

1 से 10 तक की गिनती क्या होती हैं? (Hindi Counting Numbers)

1 से 10 तक की गिनती
1एक (ek)One
2दो (do)Two
3तीन (teen)Three
4चार (Char)Four
5पाँच (Panch)Five
6छह (Chheh)Six
7सात (Saat)Seven
8आठ (Aath)Eight
9नौ (Nao)Nine
10दस (Das)१०Ten

Counting Numbers 1 to 10 (एक से दस तक हिंदी में गिनती)

1 – एक (ek) – One

2 – दो (do) – Two

3 – तीन (teen) – Three

4 – चार (Char) – Four

5 – पाँच (Panch) – Five

6 – छह (Chheh) – Six

7 – सात (Saat) – Seven

8 – आठ (Aath) – Eight

9 – नौ (Nao) – Nine

10 – दस (Das) – Ten

इस लेख में आपने क्या सीखा 

आज की इस लेख में आपने 1 से 10 तक की गिनती क्या होती है के बारे में जानकारी प्राप्त की जो आप गणित में Counting Numbers के रूप में जानते हैं और आमतौर पर इसे अक्सर इस्तेमाल करते रहते हैं.

एक से दस तक की गिनती

हिंदी संख्या के लिए सबसे पहले हिंदी में 1 से 10 तक गिनती के बारे में जानकारी प्राप्त होना चाहिए और उसके बाद आप 1 से 100 तक गिनती  के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यदि लेख से आपकों कुछ नया और जानने को मिला है तो कृपया इसे अपने दोस्तों और पढ़ रहे छात्रों के साथ शेयर करें जो वर्तमान में हिंदी गिनती के बारे में नहीं जानते हैं या सीख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *