सभी विषयों के जनक कौन है?

इस लेख में आपकों सभी विषयों के जनक की संपूर्ण सूची बतलाई गई है. यदि आप अलग अलग विषयों जैसे कि भूगोल का जनक, इतिहास का जनक, रसायन विज्ञान का जनक, भौतिक का जनक, जीव विज्ञान का जनक, आधुनिक हिंदी का जनक आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए.

भारत के कई परीक्षाओं में किसी न किसी विषय के जनक का नाम पूछ लिया जाता है इसलिए आपकों सभी विषयों के जनक कौन है? Father of All Subjects List in Hindi के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है.

यहीं कारण है कि यहां सभी विषयों के जनक के नाम की पूरी लिस्ट और इससे संबंधित अन्य जानकारियां के बारे में बतलाया गया हैं. सभी विषयों के जनकों की संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं.

सभी विषयों के जनक कौन है और उनकी संपूर्ण सूची

सभी विषय के जनक
विषय (Subject) जनक / पिता (Father) 
भूगोल (Geography)हिकैटियस
इतिहास (History)हेरोडोट्स
नागरिक शास्त्र (Civics)बेंजामिन फ्रैंकलिन
अर्थशास्त्र (Economics)एडम स्मिथ
भौतिक विज्ञान (Physics)सर आइजैक न्यूटन
रसायन विज्ञान (Chemistry)लवोजियर
जीव विज्ञान (Biology)अरस्तू
वनस्पति विज्ञान (Botany)थियोंफास्टर
कंप्यूटर (Computer)चार्ल्स बैबेज
इंटरनेट (Internet)रॉबर्ट इलियट कान विंड सर्फ
हिंदी साहित्य (Hindi)भारतेंदु हरिश्चंद्र
संस्कृत (Sanskrit)पाणिनि
इंग्लिश (English)जेयाफ्री चौसर
इंग्लिश ग्रामर (English Grammar)लिंडले मुरे
गणित (Mathematics)आर्कमिडीज
बीजगणित (Algebra)मोहम्मद इजम

मसल ख्वारिज्मी

ज्यामिति (Geometry)यूक्लिड
क्षेत्रमिति (Mensuration)लियोनार्ड डिग्स
त्रिकोणमिति (Trigonometry)हिप्परकुस
सांख्यिकी (Statistics)रोनाल्डो फि सर
प्रायिकता (Probability)ग्रलेमो कारडेनो

सभी विषयों के जनक (Father of All Subjects List in Hindi)

Q.1 हिंदी साहित्य का पिता किसे कहा जाता है? 

A. भारतेंदु हरिश्चंद्र

Q.2 भूगोल का जनक किसे कहा जाता है? 

A. हिकैटियस

Q.3 इतिहास का जनक किसे कहा जाता है? 

A. हेरोडोट्स

Q.4 अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? 

A. एडम स्मिथ

Q.5 नागरिक शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? 

A. बेंजामिन फ्रैंकलिन

Q.6 हरित क्रांति के जनक कौन है?

A. नॉर्मन बोरलॉग

Q.7 भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं?

A. एमएस स्वामीनाथन

Q.8 कंप्यूटर के जनक किसे कहा जाता है? 

A. चार्ल्स बैबेज

Q.9 वीडियो गेम के जनक कौन है? 

A. पॉल हेनरी बिहर

Q.10 भौतिक विज्ञान का जनक कौन है? 

A.  सर आइजैक न्यूटन

Q.11 रसायन विज्ञान का जनक कौन है? 

A. लवोजियर

Q.12 जीव विज्ञान का जनक कौन है? 

A. अरस्तू

Q.13 माइक्रोबायोलॉजी के पिता किसे कहा जाता है?

A. लुई पाश्चर

Q.14 वनस्पति विज्ञान के जनक किसे कहा जाता है? 

A. थियोंफास्टर

Q.15 आयुर्वेद का पिता किसे कहा जाता है

A. महर्षि चरक

Q.16 गणित का पिता किसे कहा जाता है? 

A. आर्कमिडीज

Q.17 संस्कृत का पिता किसे कहा जाता है? 

A. पाणिनि

Q.18 इंग्लिश विषय का जनक किसे कहा जाता है?

A. चौसर

Q.19 त्रिकोणमिति विषय के जनक किसे कहते हैं? 

A. हिप्परकुस

Q.20 बीजगणित विषय के जनक किसे कहते हैं? 

A. अल ख़्वारिजमी

Q.21 जूलॉजी का पिता किसे कहा जाता है? 

A. अरस्तु

Q.22 रक्त समूह का जनक किसे कहा जाता है? 

A. लैंडस्टीनर

Q.23 नंबर के पिता किसे कहते हैं? 

A. पाइथागोरस

Q.24 इलेक्ट्रॉनिक्स के पिता किसे कहते हैं? 

A.  रे टॉमलिंसन

Q.25 कानून विषय के जनक किसे कहते हैं? 

A. सिसरौ

Q.26 सर्जरी विषय के जनक किसे कहते हैं? 

A. सुत्रुत

Q.27 होम्योपैथी विषय के जनक किसे कहते हैं? 

A. सैमुअल हेनिमैन

Q.28 चिकित्सा विषय के जनक किसे कहते हैं? 

A. हिप्पोक्रेट्स

Q.29 पीली क्रांति विषय के जनक किसे कहते हैं? 

A. सैम पित्रोरा

Q.30 मोबाइल फोन के जनक किसे कहते हैं? 

A. मार्टिन कूपर

Q.31 टेलीफोन के जनक किसे कहते हैं? 

A. अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

Q.32 वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के जनक किसे कहते हैं? 

A. टिक बैरनर्स ली

Q.33 सर्च इंजन के जनक किसे कहते हैं? 

A. एलन वोल्टेज

Q.34 नैनो टेक्नोलॉजी के जनक किसे कहते हैं? 

A. रिचर्ड स्माली

Q.35 भारतीय संविधान के जनक किसे कहते हैं? 

A. डॉ बाबासाहेब आंबेडकर 

इस लेख में

इस लेख में आपकों सभी विषयों के जनक कौन है और उनके नाम के बारे में जानकारी दी है. यदि आप स्कूल और कॉलेज के जरूरी विषयों के जनक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़ सकते हैं.

यदि यह लेख आपकों पसंद आई है तो कृपया इसे अपने दोस्तों और अन्य पढ़ने वाले छात्रों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरूर करें.

3 Comments

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *