कलौंजी के फायदे और नुकसान

क्या आप जानते हैं कलौंजी के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं? यदि आप कलौंजी के फायदे और नुकसान के बारे में नहीं जानते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए.

कलौंजी भारत के लगभग हर किचन में मिल सकता है जो मौजूद शरीर की हर समस्या के समाधान में कारगर हैं. इसका इस्तेमाल ख़ासतौर पर बालों से संबंधित समस्या का समाधान पाने के लिए किया जाता है.

कलौंजी (Kalonji) एक प्रकार की बीज है जिसमें आयरन, सोडियम, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर होता है. साथ ही यह अमीनो एसिड और प्रोटीन से भरपूर है. यही कारण है कि Kalonji को आयुर्वेद विशेषज्ञ दवाओं में इसका इस्तेमाल सदियों से करते आ रहे हैं.

कलौंजी का सेवन करने से ऐसे बहुत फायदे होते है जिनके बारे में हमें अक्सर जानकारी नहीं होती है. यही कारण है कि आज की इस लेख में आप कलौंजी के फायदे और नुकसान के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले है.

कलौंजी क्या है? (What is Kalonji in Hindi)

कलौंजी (Nigella sativa) एक तरह का बीज होता है, जो काले रंग का होता है और जिसे आम भाषा में मंगरेला भी कहा जाता है.

इसका पेड़ 12 इंच लंबा होता है और इससे होने वाले फल कई व्यंजनों में मसालों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह पौधा मुख्य रूप से दक्षिण- पश्चिम एशिया के इलाकों में पाया जाता है.

भारत के अलावा इसका सेवन कई देशों में भी किया जाता है, जहां इसे लोग सब्जी, सलाद, पुलाव, और अन्य कई खाद्य पदार्थ में करते हैं.

एक बीज के रूप में इस्तेमाल होने के साथ साथ इससे तेल भी बनाया जाता है. ऐसे ही बहुत से और कलौंजी के फायदे और नुकसान है जिसके बारे यहां आपकों अच्छी तरह से जानकारी दी गई है.

कलौंजी के फायदे और नुकसान (Kalonji Ke Fayde Aur Nuksan)

कलौंजी के फायदे और नुकसान

यहां आपकों कलौंजी का सेवन करने से होने वाले सभी फायदे के बारे में जानकारी दी है.

कलौंजी के फायदे क्या क्या हैं?

  1. कलौंजी का सेवन करने से दिमागी क्षमता बढ़ने में मदद मिलती है.
  2. स्किन जैसे प्रॉब्लम जैसे कि कील-मुंहासों की समस्याओं में भी राहत पहुंचाता है.
  3. इसके बीज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ के साथ लेने से डायबिटीज और एसिडिटी से राहत मिल सकती है.
  4. यह अस्थमा और जोड़ों के दर्द में भी फायदेमंद होता है.
  5. कफ़ की समस्या के लिए कलौंजी का तेल बहुत फायदेमंद साबित होता है.
  6. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होने के कारण कैंसर जैसी बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होते हैं.
  7. कलौंजी का इस्तेमाल करने से अपका बाल स्वास्थ्य रहता है.

कलौंजी के नुकसान क्या क्या हैं?

यहां आपकों कलौंजी का सेवन करने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं? के बारे में जानकारी दी है.

  1. एक्सपर्ट के अनुसार कलौंजी (Kalonji) का सेवन गर्भवती महिलाओं को करने से बचना चाहिए.
  2. कलौंजी में थाइमोक्विनोन पाए जाते हैं और इसकी मात्रा बढ़ जाने से कई बार ब्लड क्लॉट हो जाता है. ऐसे में आपकों इसका सेवन करना बंद करना होगा.
  3. पित्त से परेशान या फिर वह बहुत गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाने वाले वेक्ति को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
  4. जिन महिलाओं को पीरियड देर से आने की समस्या है तो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए या साथ ही जिन महिलाओं को अधिक पीरियड होते हैं, उन्हे भी इसका सेवन करने से बचना चाहिए.

निष्कर्ष, 

आज की इस लेख में आपकों कलौंजी के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं (Kalonji Ke Fayde Aur Nuksan) के बारे में जानकारी दी है.

इसे भी पढ़े : कौन सा वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देता है?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारी यह लेख Kalonji के फायदे और नुकसान को जान कर आपकों अच्छा लगा होगा. यदि यह लेख आपकों अच्छी लगी है तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें.

साथ ही यदि इस लेख से संबंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप नीचे दिए गए discussion box के माध्यम से हमें कॉमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *