मॉडर्न फिजिक्स में कौन-कौन से चैप्टर आते हैं?

मॉडर्न फिजिक्स भौतिक विज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण चैप्टर है इसलिए मॉडर्न फिजिक्स में कौन-कौन से चैप्टर आते हैं के बारे में जानना बहुत जरूरी है. क्लास 12th में मॉडर्न फिजिक्स के बारे में पढ़या जाता है इसलिए इनमें आने वाले सभी चैप्टर के बारे में आपकों मालूम होना चाहिए.

इसके बारे में आपने क्लास 11th के रसायन विज्ञान के कुछ चैप्टर में थोड़ा झलक देखा होगा लेकिन मॉडर्न फिजिक्स को 12वी कक्षा के भौतिक विषय में डिटेल्स में पढ़ाया जाता है. यह बहुत ही scoring और easy होता है, यदि आप मॉडर्न फिजिक्स के सभी चैप्टर को समझ कर पढ़ते हैं तो आप इसमें बहुत अच्छा कर सकते हैं.

परीक्षा के पाइंट ऑफ व्यू से देखा जाए तो इसमें आसान सवाल बनते हैं जिसे आप आसानी से हल कर भौतिक में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं,जिसके लिए आप NCERT की किताबें पढ़ सकते हैं.

आपके जानकारी के लिए बता दें 19वीं शताब्दी में लोग ऐसा मानते थे कि नई आविष्कारों का युग प्राय: समाप्त हो चुका है लेकिन इसके विपरीत पुराने सिद्धांतों का उपयोग कर बहुत से भौतिक वैज्ञानिक ने कई खोजें दुनिया के सामने पेश किया, जिनमें से एक आधुनिक विज्ञान (Modern Physics) है.

यदि आप भौतिक विज्ञान के छात्र है और मॉडर्न फिजिक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख में बतलाए गए मॉडर्न फिजिक्स में कौन कौन से चैप्टर आते हैं को देख सकते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मॉडर्न फिजिक्स क्या होता है?

आधुनिक भौतिक, भौतिक का वह शाखा है जिसमें आप न्यूटनियन अवधारणाएँ के बारे में पढ़ते हैं. मॉडर्न फिजिक्स में प्रकृति का एक अग्रिम विवरण शामिल होता है जो classical descriptions से अलग होता है. साथ ही इसमें आप Quantum Mechanics और Einstein Relativity को भी समझते हैं.

उदहारण : क्वांटम इफैक्ट जैसे कि परमाणु(Atom) से संबंधित दूरी और सापेक्षतावादी प्रभाव (Relativistic Effects) में आमतौर पर प्रकाश की गति की तुलना में वेग शामिल होते हैं.

मॉडर्न फिजिक्स में कौन-कौन से चैप्टर आते हैं?

मॉडर्न फिजिक्स में कौन-कौन से चैप्टर आते हैं?

कक्षा 12 वीं में मॉडर्न फिजिक्स में कुल 5 चैप्टर आते हैं, जिनके बारे में निम्नलिखित बताया गया है :

1. विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति (Dual nature of radiation and matter)

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति चैप्टर क्लास 12th भौतिक विज्ञान के परीक्षा के लिए बहुत जरूरी है. इस चैप्टर को पढ़ने के लिए आप एनसीईआरटी (NCERT) की किताब का उपयोग कर सकते हैं. इस चैप्टर में Introduction के बाद निम्नलिखित टॉपिक पर डिस्कशन किया जाता है.

Dual Nature of Radiation and Matter Topics Involved :

  • Electron emission
  • Photoelectric Effect
  • Hertz’s observations
  • Hallwachs’ and Lenard’s observations
  • Experimental Study Of Photoelectric Effect
  • Effect of intensity on photocurrent (light)
  • Effect of potential on photoelectric current
  • Effect of frequency on stopping potential
  • Photoelectric Effect And Wave Theory Of Light
  • Einstein’s Photoelectric Equation: Energy
  • Quantum Of Radiation
  • Particle Nature Of Light: The Photon
  • Wave Nature Of Matter

2. परमाणु (Atoms)

इस चैप्टर में परमाणु क्या होती है और इससे संबंधित बातों के बारे में सबसे पहले परिचय दिया जाता है और उसके बाद निम्नलिखित टॉपिक पर बात किया जाता है.

परमाणु (Atoms) के टॉपिक :

  • Alpha-Particle Scattering
  • Rutherford’s Model
  • Alpha-particle trajectory
  • Electron orbits
  • Atomic Spectra
  • Spectral series
  • Bohr Model Of The Hydrogen Atom
  • Energy levels
  • The Line Spectra Of The Hydrogen Atom
  • De Broglie’s Explanation

3. नाभिक (Nuclei)

भौतिक की नाभिक चैप्टर में सबसे पहले आपकों इसके बारे में परिचय कराया जाता है और उसके बाद निम्नलिखित टॉपिक के बारे में समझाया जाता है.

नाभिक (Nuclei) के टॉपिक :

  • Atomic Masses
  • Composition Of Nucleus
  • Size Of The Nucleus
  • Mass-energy
  • Nuclear Binding Energy
  • Nuclear Force
  • Radioactivity
  • Nuclear Energy

4. अर्द्धचालक और इलेक्ट्रॉनिक ( Semiconductors and electronic devices)

इस चैप्टर में आपकों अर्द्धचालक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से संबंधित परिच होता है और उसके बाद निम्नलिखित टॉपिक को समझाया जाता है.

अर्द्धचालक और इलेक्ट्रॉनिक के टॉपिक :

  • Classification Of Metals
  • Intrinsic Semiconductor
  • Extrinsic Semiconductor
  • P-n Junction
  • Semiconductor Diode
  • Application Of Junction Diode As A Rectifier
  • Special Purpose P-n Junction Diodes
  • Junction Transistor
  • Digital Electronics
  • Logic Gates

5. संचार व्यवस्था (Communication systems)

इस चैप्टर में आपकों सबसे पहले संचार व्यवस्था से संबंधित परिचय(Introduction) कराया जाएगा और उसके बाद निम्नलिखित टॉपिक के बारे में बतलाया जाता है :

संचार व्यवस्था के टॉपिक :

  • Elements Of A Communication System
  • Basic Terminology Used In Electronic Communication Systems
  • Bandwidth Of Signals
  • Bandwidth Of Transmission Medium
  • Propagation Of EM Waves
  • Modulation & Its Necessity
  • Size of the antenna or aerial
  • Effective power radiated
  • Amplitude Modulation
  • Production Of Amplitude Modulated Wave
  • Detection Of Amplitude Modulated Wave

आधुनिक भौतिकी के दो स्तंभ कौन से हैं?

आधुनिक भौतिक (Modern Physics) के दो स्तंभ relativity और quantum mechanics होते हैं.

आधुनिक भौतिकी क्यों महत्वपूर्ण है?

मॉडर्न फिजिक्स क्लास 12th की बोर्ड परीक्षा और competitive exam के लिए बहुत जरूरी है. यदि आप मॉडर्न फिजिक्स को अच्छी तरह से तैयार कर लेते हैं तब आप इसमें बहुत अच्छा अंक हासिल कर सकते हैं. इसमें बहुत सी ऐसी टॉपिक होती है जिसके प्रश्न बहुत आसानी से हल किया जा सकता है इसलिए यदि आप भौतिक विषय में अच्छा अंक लाना चाहते हैं तो आपकों मॉडर्न फिजिक्स के सभी चैप्टर को अच्छी तरह तैयार कर लेना चाहिए.

इसे भी पढ़े : भौतिक विज्ञान के जनक कौन है? 

मॉडर्न फिजिक्स में आप क्या पढ़ते हैं?

मॉडर्न फिजिक्स (आधुनिक भौतिक) में आप बहुत से टॉपिक के बारे में पढ़ते है जैसे कि :

  • परमाणु सिद्धांत ( Atomic Theory)
  • कृष्णिका विकिरण (Black-body radiation)
  • फ्रेंक-हर्ट्ज एक्सपरिमेंट (Franck–Hertz experiment)
  • गीजर और मार्सडेन का एक्सपरिमेंट (Geiger–Marsden experiment)
  • रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल (Rutherford’s experiment)
  • गुरुत्वाकर्षक लेंस (Gravitational lensing)
  • माइकलसन-मॉर्ले प्रयोग (Michelson–Morley experiment)
  • प्रकाश-विद्युत प्रभाव (Photoelectric effect)
  • प्रमात्रा यान्त्रिकी (Quantum thermodynamics)
  • रेडियोधर्मी घटना (Radioactive phenomena)
  • पाराहील का पारा (Perihelion precession of Mercury)
  • स्टर्न-जेरलाच प्रयोग (Stern–Gerlach experiment)
  • तरंग-कण द्वैतता (Wave-particle duality)
  • ठोस (Solid)

इस लेख में,

इस लेख में आपकों मॉडर्न फिजिक्स में कौन-कौन से चैप्टर आते हैं और उनमें कौन कौन सी जरूरी टॉपिक है के बारे में बतलाया गया है. हम उम्मीद करते हैं यह पोस्ट Modern Physics के chapter पर आपकों पसंद आई होगी.

लेख पसंद आने पर कृपिया इसे अपने दोस्तों के साथ social networks जैसे कि Facebook, Twitter, आदि पर share जरूर करें और साथ ही इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सूचित कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *