क्या आप जानते हैं पेड़ और पौधे में क्या अंतर होता है और पौधा किसे कहते हैं, पेड़ क्या होता है, झाड़ी और पेड़ में अंतर, इत्यादि सवालों के जवाब. इस लेख में आपकों पेड़ और पौधों के सभी अंतर के बारे में बताया गया है. छोटे क्लास के बच्चों से यह सवाल पूछा जाता है कि पेड़ और पौधों में क्या अंतर है,पेड़ पौधों से हमें क्या क्या मिलता है, और इससे संबंधित समान्य प्रकृति और जीव विज्ञान के सवाल हमारे स्कूल में पूछे जाते हैं.
पेड़ जिसे सामान्य बोलचाल में हम वृक्ष बोलते हैं जो इनके परिवार में सबसे बड़ा होता है और वहीं पौधा एक छोटा बच्चा की तरह है जो एक दिन बड़ा होगा और पेड़ की तरह बनेगा. यदि आप इन दोनों के बीच अंतर समझना चाहते हैं तो यह बहुत सिंपल है. पेड़ हम उस पौधे को कहते हैं जो पूर्ण रूप से विकसित हो चुका है और अन्य प्रकार की चीजें भी देने लगा है जैसे कि फल, फूल, इत्यादि.
पौधे पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुए होते हैं और पेड़ के मुकाबले बहुत से चीजों में कमी देखी जा सकती है जैसे कि वायु में लंबाई में छोटा होना है, फल ना देना, छाया कम देना, मजभूत टहनियां नहीं होना, इत्यादि.
चलिए अब डिटेल्स में जानते हैं पेड़ और पौधे में क्या अंतर होता है (Difference between tree and plants in Hindi) लेकिन इससे पहले यदि आप कौन सा पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन देता है के बारे में नहीं जानते हैं तो कृपया इसके बारे में भी जानकारी हासिल करें.
पेड़ और पौधे में क्या अंतर होता है?
आपके जानकारी के लिए बता दें दुनिया के सभी जीवित चीजों को 5 मुख्य भागों में विभाजित किया जा सकता है जैसे कि ऐनिमिया, प्लांटे, फंगी, प्रोतिस्ता और मोनेरा. वही पेड़ और पौधों प्लांटे का भाग हैं और वह सभी चीजें जो प्लांट से संबंधित है उन्हें पौधे की राज्य में रखा जाता है.
- पेड़ एक प्रकार का पौधा हैं और पौधे राज्य प्लांटे के हैं
- पेड़ अमतौर पर पौधे परिवार में सबसे बड़ा होते हैं और वहीं पौधे पेड के मुकाबले छोटा होते हैं.
- पौधे विभिन्न आकार का हो सकते हैं लेकिन पेड़ में आपकों बहुत कम देखने को मिलता है.
- पौधे की ऊंचाई जमीन के करीब होती है जैसे कि झाड़ियाँ और घास लेकिन पेड़ की ऊंचाई वायु में लंबी होती है.
- पौधे में, पेड़ों के मुकाबले, नरम तने होते हैं लेकिन पेड़ आम तौर पर कठोर, लकड़ी के तने होते हैं.
- ज़्यादातर पौधे का दीर्घायु लंबे समय तक नहीं होता है और वहीं कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जो अनुकूल स्थिति में भी सैकड़ों साल तक जीवित रहते हैं.
- पेड़ फल और ज़्यादा छाया देता है और वहीं पौधों से दोनों चीजों की कमी देखी जा सकती है.
पेड़ क्या होता है (What is Tree in Hindi)
पेड़ एक प्रकार का पौधा होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के शाखाएँ निकली होती है, जो वायु में लंबा होता है, जिसकी तना मजबूत और जो फल तथा छाया दे सकता है,उसे पेड़ कहते हैं. पेड़ वातारण को शुद्ध करता है और प्रदूषण जैसे बड़ी समस्या को कम करता है इसलिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा पौधों को लगाना चाहिए.
लकड़ियो, पेपर तथा ज़मीन की आवश्यकताओं के कारण लोग इसे काट देते हैं लेकिन आपकों इससे कम करना है क्योंकि पेड़ – पौधों रहेंगे तभी आप जीवित रह सकते हैं. पेड से हमें ऑक्सीजन, फल, छाया, इत्यादि चीजें प्राप्त होती है इसलिए यदि यह नहीं रहेगा तो धरती पर जीवन असंभव है.
उदाहरण: पेड़ मनुष्य को जीवित रखने के लिए बहुत ही उपयोग है.
पेड़ और पौधे से संबंधित शब्द हिंदी में | पेड़ का मतलब
- पादप
- पेड़
- तरु
- वृक्ष
- गाछ (मैथली में)
- वन
- बड़ा पौधा
- গাছ (बांग्ला)
- ट्री (Tree)
पौधा क्या होता है (What is Plants in Hindi)
पौधा प्लैंटी (Plantae) राज्य का होता है जिसकी वायु में ऊंचाई कम होती है तथा पेड की मुकाबले नरम तना, कम छाया और विभिन्न आकार का होता है. पौधा लगाने पर यह समय के अनुसार पेड़ बन सकता है लेकिन ज़्यादातर पौधा का दीर्घायु कम होती हैं और वहीं कुछ ऐसे पेड़ धरती पर पाए जाते हैं जिसकी दीर्घायु सैकड़ों साल तक रहती है.
उदाहरण: घास और झाड़ी एक प्रकार के पौधे होते हैं.
निष्कर्ष,
इस लेख में आपने सीखा पेड़ और पौधों में क्या अंतर होता है और इसकी परिभाषा, अर्थ तथा उदहारण क्या होता है. साथ ही पेड़ – पौधों हमारे लिए क्यों जरूरी है आप इनके बीच के अंतर से समझ सकते हैं. पेड़ – पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है इसलिए आपकों ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ – पौधे लगाने पर ध्यान देना चाहिए.
हम उम्मीद करते हैं हमारी यह पोस्ट पेड़ और पौधे में क्या अंतर है, आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी लेकिन फिर भी आपके मन में कोई और सवाल इससे संबंधित है तो आप हमें नीचे कमेंट कर पूछे सकते हैं. लेख पसंद आने पर कृपया इसे अपने दोस्तों और पढ़ाई कर रहे हैं छात्राओं के साथ शेयर जरूर करें.