Benefits of BA Course: ये है बीए करने के 10 सबसे बड़े फायदे, संवर जाएगा भविष्य

क्या आप बीए का छात्र है या 12th के बाद बीए करने वाले है और जानना चाहते बीए करने के फायदे आपको क्या हो सकते यदि आप इसे किसी कॉलेज से करे , तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

2019 के The WIRE की रिपोर्ट के अनुसार, एक सर्वे से पता चला है की बीए (Bachelor’s of Arts) भारत के छात्रों में सबसे लोकप्रिय डिग्री में से एक है।

छात्र जो BA की पढ़ाई कर रहे है या भविष्य में करने वालें है तो उन्हें यह जानना बहुत महत्त्वपूर्ण है कि बीए करने के फायदे क्या है ताकि वह आने वाले समय में एक बेहतरीन करियर बना सके।

आर्ट्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स अक्सर बीए करने की सोचते है। दोस्तों, बीए करने के बहुत से फायदे है और इसलिए इस लेख में हम बीए करने के फायदे के बारे में बताने वाले है।

अनुक्रम दिखाएँ

Benefits of BA Course: ये है बीए करने के 10 सबसे बड़े फायदे

Benefits of BA Course: ये है बीए करने के 10 सबसे बड़े फायदे

छात्रों के लिए बीए करने के कई फायदे है इसलिए यह भारत में सबसे लोकप्रिय डिग्री में से एक है।

1. नौकरी के विभिन्न अवसर प्रदान करता है

यदि आप बीए की पढ़ाई करते है तो यह आपको डिग्री पूरा होने के बाद नौकरी के विभिन्न अवसर प्रदान करता है। कई लोग पढ़ाई के बाद नौकरी करना पसंद करते है और इसलिए यह आपको विभिन्न क्षेत्रों जैसे की शिक्षा, पत्रकारिता, कानून, पर्यटन, मनोविज्ञान, आदि में काम करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

नौकरी चाह रखने वाले स्टूडेंट को BA में सब्जेक्ट अपने पसंद के अनुसार ही लेना चाहिए।

इससे दो चीजें होती:

पहला: आपकों पढ़ाई करने में मन लगता है और कुछ नया सीखने की चाह रहती है।
दूसरा: समय पर डिग्री पूरा हो जाती है, जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जल्द से जल्द बैठने में मदद करती है।

कुछ स्रोत के अनुसार पिछले कुछ सालों में, गूगल पर मनोविज्ञान से BA करने के बाद, इसे सबसे ज्यादा सर्च नौकरी के क्षेत्र में किया था।

2. बीए प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार होते है

जैसे कि आपको मैने बताता, बीए आपको अपने मन पसन्द सब्जेक्ट से करनी चाहिए। लेकिन आप जो भी सब्जेक्ट चुने वह आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर मदद करेगी।

उधारण के तौर पर, मान लीजिए आपने BA इतिहास से कर रहे है तो आपको कॉलेज के जो भी पढ़ाया जाता है उसका ज्यादातर सिलेबस प्रतियोगी परीक्षा के सिलेबस से मिलती जुलती रहती है।

और यही कारण है कि, स्टूडेंट डिग्री में एडमिशन लेने से पहले ही तय कर लेते है ही उन्हें कौन सा प्रतियोगी परीक्षा देना है जैसे की UPSC, State PCS, Railway, SSC आदि और उनके अनुसार की विषय से BA की डिग्री करते है।

इससे दो चीजे होती हैं:

पहला : स्टूडेंट को वही चीजे पढ़ना जो आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जायेगा।

दूसरा: अलग से उस विषय को तैयार नहीं करना पड़ता और आपको प्रतियोगी परीक्षा में optional paper चुनाव करने मदद मिलती है और काफी समय की बचत होती है।

इसलिए दोस्तों, आपको जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना है उसके अनुसार BA में सब्जेक्ट का चुनाव करे और यदि कोई प्रतियोगी परीक्षा डिग्री के बाद देने वाले है तो आपको कॉलेज के दौरान ही उसकी तैयारी शुरू कर देना चाहिए।

3. बीए छात्रों को उच्च अध्ययन में मदद करता है

आप जिस भी सब्जेक्ट से BA करते है यह उसमे आपको फाउंडेशन का काम करती है जो आपको उच्च अध्ययन जैसे की Master’ degree और आगे चल कर Phd करने में मदद करती है।

बीए की डिग्री स्टूडेंट को स्वतंत्रता प्रदान करती है अपनी पढ़ाई के दौरान में जरूरी लाइफ स्किल सीखने में जो उन्हे जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है।

चाहे आप बीए डिग्री के बाद उच्च अध्ययन के लिए जाए या नही, कॉलेज के दौरान सीखी गई लाइफ स्टाइल अलसी जीवन में भी आगे बढ़ने में मदद करती है।

4. बीए कोर्सेज आपको समाजों और संस्कृतियों से अवगत कराता है

आप बीए कोर्सेज में जो भी पढ़ते है उसका कनेक्शन हमारे समाज और संस्कृति से रूबरू होने मदद मिलती है। यह आपको लाइफ स्किल ही नहीं बल्कि सोशल और वित्तीय स्किल डेवलपमेंट करने में भी सहायक होती है।

सभी सब्जेक्ट्स आपको किसी न किसी रूप में मानव जीवन,समाज और कल्पना से जुड़ी हुई है। हम जो कुछ भी पढ़ते और सीखते है उसका असर आप पर पड़ता ही है लेकिन इसके बावजूद वह समाज और पूरा कम्युनिटी पर पड़ता है।

बीए का छात्र होने से फायदा है की आप अपने समाज, संस्कृति, और आस पास की चीज़ों को ही अध्यन करते है, इसलिए कई छात्रों को सब्जेक्ट समझने में आसानी होती है।

स्टूडेंट पढ़ी हुई चीजों से जब रिलेट करता है तो उसे अच्छे से समझता है और लंबे समय तक याद भी रहता है। इसकी पढ़ाई करने से आपको अच्छा लगेगा और जल्द से जल्द सब्जेक्ट पर पकड़ बन जाती है।

सब्जेक्ट पर पकड़ होने से स्टूडेंट को:

  • कॉलेज परीक्षा अच्छे अंक से निकालने में मदद मिलती है
  • प्रतियोगी परीक्षा में मदद मिलती है
  • लंबे समय तक याद रख सकते है
  • रिविजन और दूसरो को अच्छे से सीखा सकते है

5. लाइफ स्किल सीखने में मदद करता है

बीए करने से सबसे ज्यादा फायदे स्टूडेंट को डिग्री के दौरान लाइफ स्किल सीखने में मदद मिलती है जैसे कि:

  • क्रिक्टिकल थिंकिंग
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल

ये सभी लाइफ स्किल स्टूडेंट अपने डिग्री प्रोग्राम के दौरान सीखते है जो उन्हे रियल लाइफ में भी आगे बढ़ने में मदद करती है।

आजकल इस प्रकार की स्किल प्राइवेट या सरकारी नौकरी लेने में भी मदद मिलती है। आपको लोगो से जुड़ने, समस्या को हल निकालने और टीम के साथ काम करने में आसानी होती है।

6. बीए करने के बाद यह विभिन्न करियर विकल्प प्रदान करता है

आज के समय में, Engineering या MBBS ही केवल ऑप्शन नहीं है जो आपको विभिन्न करियर विकल्प प्रदान करते है। बल्कि, BA degree भी विभिन्न करियर विकल्प प्रदान करता है।

इस डिग्री को पूरा कर स्टूडेंट्स ज्ञान के साथ–साथ लाइफ स्किल भी सिखाता है जो उसे काम करने में मदद मिलती है। BA प्रोग्राम में सुधार हो रहा है जो स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल चीजे सीखने और नौकरी लेने में सक्षम होगी।

12th के बाद बच्चे विज्ञान अधिक लेते है क्योंकि उन्हें मानना होता है विज्ञान आपको विभिन्न करियर विकल्प प्रदान करता है और यह बात कुछ हद तक सच भी है लेकिन Arts लेने से भी आपको विभिन्न करियर विकल्प देखने को मिल सकते है।

आप शिक्षा, पत्रकारिता, कानून, पर्यटन, मनोविज्ञान जैसे फील्ड्स में जा सकते है या इसके साथ कई सरकारी नौकरी के प्रतियोगी परीक्षा देकर एक बेहतर नौकरी भी ले सकते है।

स्टूडेंट को BA में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए और आगे चल कर कौन सा करियर चुनना चाहिए? इसका चुनाव कई चीजों पर निर्भर करता। लेकिन यदि आप अच्छे से विचार विमर्श कर , अपने पसंद के विषय से डिग्री पूरा करते है तो काफी चीजे आसान लगती है।

7. विभिन्न सरकारी नौकरी में आवेदन करने का अवसर

बीए करने के बाद स्टूडेंट विभिन्न सरकारी नौकरी जैसे की UPSC, State PCS, Railway, SSC, Bank आदि का आवेदन कर सकता और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है ।

यह डिग्री आपको अलग अलग सरकारी विभाग में जाने का मौका दे सकती है जो आपके करियर के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

नौकरी लगने के बाद यदि विभाग पसंद नही आता है तो कई बार उसे चेंज करने का भी विकल्प होता है या दूसरी विभाग का परीक्षा दे कर उसमे जा सकते है।

सरकारी नौकरी प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकतर आवेदन BA ग्रेजुएट छात्रों का ही देखा जाता है। इसलिए यदि आप कोई सरकारी नौकरी करना चाहते है तो यह डिग्री कई मामलों में मदद करता है।

8. अन्य डिग्री के मुकाबले, बीए डिग्री करना किफायती है

जहां हम देखते है कोई इंजीनियरिंग, मेडिकल या एमबीबीएस की डिग्री में जितने पैसे लगते है उसके मुकाबे BA की डिग्री करना किफायती होता है।

यदि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है तो आप इस डिग्री से भी अपना करियर बना सकते है या आप स्कॉलरशिप की मदद से कोई बड़ी डिग्री के लिए भी जा सकते है।

यदि आपको नई चीजे सीखने में मजा आता है तो आपको बता दे, आज के समय में यदि आप इंटरनेट का सही इस्तेमाल करे तो आप कुछ चीज घर बैठे ऑनलाइन सिख सकते है।

आपको दुनिया के बड़े से बड़े यूनिवर्सिटी का फ्री लैक्चर इंटरनेट पर मिल जाता है या आप खुद रिसर्च कर गूगल, यूट्यूब, आदि जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर नई चीजे सिख कर लाइफ में आगे बढ़ सकते है।

आज के समय में, स्मार्ट फोन लगभग सभी के घर में उपलब्द होता है जिसमे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होती है। इसलिए यदि आप उसका सही से इस्तेमाल करे तो घर बैठे ऑनलाइन कोई भी सब्जेक्ट्स, स्किल, आदि सिख सकते है।

9. बीए डिग्री की पढ़ाई मुश्किल नहीं होती है

जैसे कि हमने आपको बताया कि, BA डिग्री में आप अपने आस पास की चीजे, समाज, कम्युनिटी, आदि जैसे चीजों के बारे में अध्ययन करते है। इसलिए इस डिग्री प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट काफी चीजे रिलेट कर पाते है जो उनके पढ़ाई को और आसान बना देती है।

इस डिग्री प्रोग्राम में आपको टेक्निकल स्किल सीखने को नही मिलती है। आप समाज और संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। टेक्निकल की पढ़ाई साइंस स्टूडेंट अक्सर करते है।

10. बीए करने के लिए अनेक कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी उपलब्द है

भारत में BA डिग्री करने के लिए अनेक कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी उपलब्द है। आप अपने राज्य के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में BA प्रोग्राम का ऑप्शन देख सकते है।

अब एडमिशन के लिए हर एक कॉलेज और यूनिवर्सिटी का नियम अलग अलग होता है। लेकिन यह स्टूडेंट्स के 12th में कितने नंबर आए है और कौन सा डिविजन है ? मुख्तः उसपर निर्भर करता है, की उसे कौन सा कॉलेज में BA डिग्री में एडमिशन मिलने वाला है।

आप भारत के किसी अन्य राज्यों के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में भी ऐडमिशन ले सकते है। कई बार यह आपके मार्क पर ही एडमिशन हो जाती है या आपको यूनिवर्सिटी का परीक्षा देना पड़ सकता है।

Disadvantages of BA Course: बीए कोर्स करने के नुकसान

अब तक हमने बीए करने के सभी फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त की है। चलिए अब जानते है, बीए कोर्स करने के नुकसान:

  1. बीए डिग्री आपको कोई टेक्निकल स्किल नही सिखाता है
  2. सब्जेक्ट की गहन अध्ययन नही कराई जाती है
  3. कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में डिग्री समय पर पूरा नहीं होता है
  4. अच्छे प्रोफेसर की शिकायत रहती है
  5. कई कॉलेज में स्टूडेंट को पढ़ाया भी नही जाता है, केवल परीक्षा के वक्त बुलाया जाता है

बीए करने के फायदे और नुकसान पर FAQs

क्या बीए एक अच्छा करियर विकल्प है?

भारत में बीए डिग्री के बाद आप शिक्षा, पत्रकारिता, कानून, पर्यटन, मनोविज्ञान, आदि जैसे फील्ड में जा सकते है। इससे उच्च शिक्षा जैसे की मास्टर डिग्री और आगे चल कर Phd भी कर सकते है। कई सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ सकते है और साथ ही कई उद्योगों में काम करने का विकल्प भी देखने को मिलता है।

बीए करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है?

इस डिग्री के बाद आप विभिन्न सरकारी नौकरी के प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन कर सकते है जैसे UPSC, BPSC, Railway, SSC, Banking, आदि।

बीए करने के फायदे पर अंतिम शब्द

दोस्तों, जैसे की इस लेख में हमने देखा Bachelor of Arts (BA) करने के अनेक फायदे है। इस डिग्री प्रोग्राम में हम क्या पढ़ने वाले है वह केवल नौकरी पाने में ही नही बल्कि लाइफ में आगे बढ़ने के लिए भी मददगार साबित होती है ।

ऐसा इसलिए क्योंकि हम इसमें समाज और संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त करते है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहायक होने वाली है और साथ ही यह आपको लाइफ के लिए भी तैयार करती है।

हम उम्मीद करते है आपको बीए कोर्स करने के फायदे और नुकसान के बारे में समझ में आ गई होगी। यदि आप भी इस डिग्री को करने की सोच रहे है या फिलहाल इसे कर रहे है तो हमे नीचे कॉमेंट के माध्यम से बताए आप क्या सोचते है भारत में बीए करने के लाभ और हानि के बारे में?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *